New Delhi, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांग्रेस ने दादरा और नगर हवेली प्रदेश कांग्रेस समिति में नए पदाधिकारियों की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है. पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर यह सूचना दी.
पार्टी के अनुसार, महेश दोधी, नौशाद शेख, अजीत महला और नाना साहेब शिंदे को उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि हारुन सुमरा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
महासचिवों में राजेंद्र पटेल, दीपक देसाई, केतन पटेल, दिगेशी जोशी, ऋतेश रूपासरी और सादिक शेख के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा जयपाल राठौर, संजय लोढ़ी, प्रशांत शर्मा, सुरेश रेडिया, सतीश पटेल, रत्नेश कुमार, प्रेम काडू, जयंती कोला, जुबैर खान, किरण पटेल, उमा हरपदिया, सरस्वती महला, हेमा वाघोडिया, जयंती वालवी और वनीता मेश्राम को नियुक्त किया गया है.
वहीं कार्यकारिणी सदस्य में प्रवीन जनाठिया, संदीप भीमरा, संदीप बोरसा, श्याम गिम्भाल, विष्णु काकड़, वसंत धिंडा, प्रवीन नामकुडिया, अमरत बोबा, सुभाष खारपदिया, प्रवीन कुरकुटिया, नीलेश गावित, मधु सिंगदा, रामू भवेर, बिंदु देवी, साहिल भोकिया, विजय किनारी, अमोल मेश्राम, अविनाश गोराट, पवलुष वांगड, देवाजिया चौधरी, विनय गाबरे, हितेश रूपासरी और ऋतेश वद को शामिल किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
17 अक्टूबर को सूरजपुर जिला मुख्यालय में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत, तैयारियां तेज
चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, जीएसटी कार्यक्रम और साझेदारी शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
दिवाली मुहुर्त ट्रेडिंग: इन 15 लार्जकैप स्टॉक में हो सकती है सबसे अधिक खरीदारी, देखिये लिस्ट में आपका फेवरेट कौन सा स्टॉक है
फ्रांसीसी सेना प्रमुख और जनरल द्विवेदी की मुलाकात, राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में किया संवाद
ग्रेटर नोएडा : सीपीआर जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ, छह टीमें गठित