सरायकेला, 02 अक्टूबर (हि.स. ). सरायकेला-खरसावां जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. खरसावां थाना क्षेत्र के आमदा ओपी इलाके में बुधवार को कोलाइडीह गांव निवासी कनकलता प्रधान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने गुरुवार को जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपितों में जीवनधन प्रधान, राजकुमार प्रधान और पंकज प्रधान शामिल हैं. बताया गया कि मृतका और आरोपितों के बीच जमीन मापी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जब मृतका किसी कार्य से आमदा क्षेत्र आई, तभी पहले से घात लगाए बैठे तीनों आरोपितों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मृतका के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छापेमारी अभियान शुरू की. छापेमारी के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल खून से सनी तलवार बरामद की है. इसके अलावा खून लगे कपड़े, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी पुलिस ने कब्जे में ली है.
एसडीपीओ ने बताया कि मुख्य आरोपित जीवनधन प्रधान के खिलाफ कुचाई थाना क्षेत्र में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम गठित कर आरोपितों को पकड़ा गया. इस टीम में पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना प्रभारी गौरव और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
IND vs AUS: टी20 स्क्वाड में होगी इस घातक खिलाड़ी की वापसी, हार्दिक, बुमराह और गिल को मिल सकता है रेस्ट
Hamas Ready For Gaza Peace Plan: गाजा शांति योजना मानने पर हमास राजी, बंधकों को रिहा कर प्रशासन भी छोड़ेगा, ट्रंप और नेतनयाहू बोले…
Health Tips- क्या आप भी अश्लील वीडियो बहुत अधिक देखते हैं, जान लिजिए इसके नुकसान
Health Tips- स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए 1 दिन में कितनी हल्दी का सेवन करना चाहिए, जानिए पूरी डिटेल्स
पथरी बनाकर शरीर का नाश कर देती` हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान