सिरसा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सैर सभा सूर्योदय ने सोमवार को रेलमंत्री के नाम ओडिसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल को एक मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में सिरसा रेलवे स्टेशन को लेकर कई मांगें उठाई गई है। ज्ञापन में कहा गया हैं कि हरियाणा का सिरसा जिला राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन यहां रेल सुविधाएं अपेक्षाकृत कम हैं।
रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग लंबे समय से चली आ रही हैं। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि प्रयागराज-पिहानी-प्रयागराज एक्सप्रेस का विस्तार सिरसा तक किया जाए ताकि सिरसा से प्रयागराज तक सीधी रेल सेवा मिल सके, सिरसा स्टेशन पर वाशिंग लाइन की स्थापना की जाए ताकि सफाई व्यवस्था बेहतर हो और स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों की नियमित धुलाई हो सके, प्लेटफॉर्म नंबर 2 की तरह प्लेटफॉर्म नंबर 3 का निर्माण किया जाए जिससे यात्रियों की भीड़ को संभालने में आसानी हो, प्लेटफॉर्म नंबर 2 की एप्रोच रोड को मुख्य सडक़ से जोड़ा जाए ताकि यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में आसानी हो और जाम जैसी समस्या से राहत मिले।
इसके अतिरिक्त कटरा-अहमदाबाद व सुंदर नगर एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में तीन बार चलाने की माँग की गई है, प्लेटफॉर्म संख्या-1 छोटा होने के कारण अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को असुविधा होती है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 को यात्रियों की संख्या के अनुसार चौड़ा/लंबा किया जाए, प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 पर फुट ओवर ब्रिज, कैंटीन, जरूरी सामान की दुकानें व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, रेलवे परिसर में 2012 में प्रस्तावित ट्रेनिंग संस्थान अब तक शुरू नहीं हुआ है। इसे जल्द शुरू किया जाए ताकि युवाओं को कौशल और रोजगार मिल सके, सिरसा से जोधपुर जाने वाली गाड़ी और चंडीगढ़-रायपुर गाडिय़ों का विस्तार सिरसा तक किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
भारत के प्रमुख मुस्लिम उद्योगपति: सफलता की कहानी
एनएसयूआई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका
मंत्री इरफान अंसारी को अपने बेटे को संस्कार देने की जरूरत : सीपी सिंह
जगदीप धनखड़ के बाद कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? जानें किन नामों की हो रही चर्चा
F1: ब्रैड पिट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम