यमुनानगर, 4 मई . भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली से पंचकूला पार्टी कार्यालय में मुलाकात कर संगठनात्मक मार्गदर्शन प्राप्त किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने यमुनानगर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा को उनके जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं दी.
रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी भाजपा सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय सराहनीय कार्य है. जातिगत जनगणना के माध्यम से भाजपा सरकार को विभिन्न जातियों की जनसंख्या, शिक्षा, रोजगार और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकती है, जिससे हम नीतियों को अधिक प्रभावी ढंग से बना सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही करने कि खुली छूट दें दी हैं. अब जो भी कुछ होगा बड़ा ही होगा. पाकिस्तानी सेना के उच्च अधिकारी या तो देश छोड़ चुके हैं या छोड़ने कि तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने भाजपा संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की बराबर की जिम्मेवारी है. चुनावों के समय अपना बूथ मजबूत करना केवल बूथ प्रमुख या शक्ति केंद्र प्रमुख का ही कार्य नहीं होता बल्कि उस क्षेत्र में कार्यरत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की सामूहिक भागीदारी से ही संभव होता है.मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा हरियाणा सरकार को व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली लगातार भाजपा संगठन को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
परमाणु शक्ति को लेकर पाकिस्तान की नई चाल! अमेरिकी रिपोर्ट का बड़ा दावा – चीन सहित कई देश दे रहे तकनीकी मदद
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
मंदसौरः एक्सप्रेस-वे पर अश्लील हरकत करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार
Rajasthan : SI भर्ती परीक्षा मामले में हनुमान बेनीवाल ने दिखाया दम, जयपुर में निकाली युवा आक्रोश रैली...