हरिद्वार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रूड़की के ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर में हुए हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था। आरोपितो सें अलग-अलग आला कत्ल भी बरामद किए हैं।
दो दिन पूर्व जौरासी जबरदस्तपुर में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें एक युवक की मौत भी हुई थी। मामले में वादी अमजद पुत्र मोहम्मद अली ने तहरीर देकर बताया था कि रजा कुरैशी पुत्र अब्दुल वहीद,जैद कुरैशी, अनस कुरैशी पुत्रगण इस्लाम कुरैशी, नौमान कुरैशी पुत्र शाहनवाज कुरैशी, अब्दुल्ला कुरैशी पुत्र, महबूब, आसिफ कुरैशी पुत्र फारूख कुरैशी, माजिद कुरैशी पुत्र इनाम कुरैशी, आमिर कुरैशी पुत्र इदरीश उर्फ कालू, सुऐब कुरैशी पुत्र शहीद, अमजद कुरैशी पुत्र अनवार उर्फ अन्नू, आशु कुरैशी पुत्र तुफैल, फरमान कुरैशी पुत्र असलम निवासीगण ग्राम जौरासी पर आरोप लगाया था कि इन लोगों ने एक राय होकर लोहे की रॉड, लाठी-डण्डों व धारदार हथियारों से लैस होकर उसके भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू व अन्य परिजनों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की थी। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई।
मामले में पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया। दोनों पक्षों का पूर्व में खेत में गौकशी को लेकर मतभेद चले आ रहे थे। पुलिस टीम द्वारा हत्या के दो आरोपियों को ग्राम जौरासी में पीर तिराहे के पास से पकड़ा गया। आरोपियों के नाम जैद कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर, अनस कुरैशी पुत्र श्री इस्लाम कुरैशी निवासी ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी बताए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
UGC NET Result Date 2025: यूजीसी नेट का रिजल्ट कब आएगा? क्या कहता है ugcnet.nta.nic.in पर पिछले साल का ट्रेंड
महाराष्ट्र: स्कूल में पीरियड्स चेक करने के लिए लड़कियों के कपड़े उतरवाने का आरोप, दो अभियुक्त गिरफ़्तार
अमेरिकी संसद में पेश हुआ 500% टैक्स बिल! भारत-रूस दोस्ती से बढ़ा तनाव , जानिए आम भारतीयों और ट्रेड पर इसका क्या प्रभाव होगा ?
Sawan 2025: बाबा धाम कांवरिया पथ पर बिहार सरकार ने बनवाई आधुनिक टेंट सिटी, जानें सुविधाएं
बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रुपइया... WWE स्टार का पैसों के लिए पिता से धोखा, जानिए कैसे बना धनकुबेर ?