– जल गंगा संवर्धन अभियान में मिले लक्ष्य को पूरा करने वाला बना प्रदेश का पहला जिला
भोपाल, 07 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश पुराने जल स्रोतों को सहेजने, नया जीवन देने और किसानों को सिंचाई व पीने के लिए नलकूप, कुओं से पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत खेत तालाब, कूप रिचार्ज पिट, सोख्ता गड्ढ़ा, बोरी बंधान सहित बारिश का पानी रोकने के लिए अन्य कार्य किए जा रहे हैं. इसके लिए सभी जिलों को लक्ष्य भी दिया गया है. खंडवा जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बना है, जिसने कूप रिचार्ज पिट निर्माण में 100 फीसदी का लक्ष्य हासिल किया है.
चार हजार 700 का मिला था लक्ष्य, बनाए 4 हजार 838
पंचायत सीईओ नागार्जुन बी गौड़ा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत खंडवा जिले को 4 हजार 700 कूप रिचार्ज पिट बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसे समय से पहले और लक्ष्य से अधिक पूरा कर लिया गया है. जिले में 4 हजार 838 कूप रिचार्ज पिट बनाएं गए हैं. उन्होंने बताया कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में 15 हजार कूप रिचार्ज पिट बनाए जा रहे हैं, करीब 10 हजार का कार्य प्रगतिरत है.
जल संचय, जन भागीदारी अभियान में देश में तीसरे नंबर है खंडवा जिला
जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन बी गौड़ा ने बताया कि बारिश के पानी का संचयन करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संचय, जन भागीदारी अभियान राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत देशभर के सभी जिलों में बारिश के पानी को एकत्र करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज पिट, स्टॉप डैम, सोख्ता गड्ढा सहित विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश का खंड़वा जिला आज (7 मई) की स्थिति में देशभर में तीसरे नंबर पर है.
30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक चलेगा अभियान
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बारिश के पानी को सहेजने, पुराने जल स्त्रोतों को संवारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशभर में 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है.
कूप रिजार्च पिट के फायदे
कूप रिचार्ज पिट, जिसे रिचार्ज शाफ्ट या रिचार्ज पिट भी कहा जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य भू-जल स्तर को बढ़ावा देना है. बारिश का पानी जमीन के अंदर रिसने से भू-जलस्तर बढ़ता है. साथ ही कूप या नलकूपों के सूखने की संभावना भी कम रहती है. साथ ही सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बनी रहती है.
तोमर
You may also like
वेटिकन ने कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट को चुना नया पोप, इस पद पर पहुंचने वाले पहले अमेरिकी, ट्रंप ने कहा-यह देश के लिए बहुत बड़ा सम्मान
5 दिन की बच्ची को होने लगे पीरियड्स, डर गई मां, भागते-भागते बेटी को ले गई अस्पताल, फिर… “ ˛
अपनी लेस्बियन बेटी से बच्चा चाहती थी मां, जबरदस्ती लगा दिया स्पर्म इंजेक्शन, लेकिन… ˠ
नोएडा में तंत्र-मंत्र के नाम पर बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ की ठगी
कैसे पहचानें नकली दवाइयाँ: डॉक्टर के सुझाव