रांची, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश के द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती सह शिक्षक दिवस पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शुक्रवार को रांची में शिक्षिका को सम्मानित किया।
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने रांची स्थित अपने पंडरा स्थित आवास पर डीएवी गांधीनगर स्कूल की जूनियर विंग की इंचार्ज डॉ. जया जायसवाल को उनके शिक्षा में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने उनके अच्छे और उज्जवल भविष्य के लिए अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि डॉ. जायसवाल 20 वर्षों से लगातार अपनी सेवा डीएवी गांधीनगर स्कूल में विभिन्न पदों पर देती आ रही हैं। उनके मार्गदर्शन में स्कूल के विद्यार्थियों ने हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
यात्रा प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड
अमरोहा में पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर