– राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने महामृत्युंजय गौशाला में की गोवर्धन पूजा
भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने बुधवार को भोपाल स्थित महामृत्युंजय गौशाला में गोवर्धन पूजा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्व अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देते हैं और गौ-वंश का संरक्षण हमारा परम कर्तव्य है. राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित महामृत्युंजय गौशाला में 800 गायों की सेवा की जाती है. हम सब सौभाग्यशाली है कि श्रद्धा से भरपूर इस कार्यक्रम के साक्षी बनने का अवसर मिला है.
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने क्षेत्र के रहवासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना भी की. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गौ माता के संरक्षण को सर्वोपरि रखा गया है. हमारी महान संस्कृति है, जो आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने का मार्ग भी प्रशस्त करती है. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि छाया ठाकुर, उर्मिला मौर्य, शगुन लोधी, संतोष ग्वाला, अशोक गुप्ता, सुरेंद्र वाडिका सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
यूरोफाइटर जेट लेने जा रहे तुर्की के खलीफा एर्दोगन, भारत के दोस्तों पर बढ़त बनाने की तैयारी, F-35 के लिए ट्रंप की खुशामद में जुटे
60 साल जमीन के अंदर रहा, अब मणिपुर में 'फाड़कर' निकला, चीन-म्यांमार, थाईलैंड रह गए सन्न, कौन हैं मुइवा
रोहित शर्मा को छोड़िए, शुभमन गिल पर लगा ग्रहण, ऐसा घटिया शॉट खेलकर हुए आउट
Chhath Puja 2025: जाने कब से शुरू होने जा रहा हैं छठ पूजा का महापर्व, जाने पूरी नहाय, खाय से पारण तक पूरी विधि
तुम्हारी बीवी सिर्फ तुम्हारी है या पड़ोसी भी शेयर करता है? हिमाचल के दो भाइयों ने ट्रोलर्स को लाइव धो डाला!