नवादा, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।नवादा नगर के पटना- रांची बाईपास में बुधवार को कृति प्रिया पेट्रोल पंप पर सीएनजी पंप का उद्घाटन नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव ने किया ।
इस अवसर पर सैकड़ो सीएनजी वाहन मालिकों ने सीएनजी अपने वाहन में भराकर नवादा के लिए बड़ी सुविधा बताया। पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि सीएनजी वाहनों में भरने के लिए नवादा नगर से 10 किलोमीटर दूर मखर जाना पड़ता था ।लेकिन कृति प्रिया पेट्रोल पंप के साथही सीएनजी पंप की शुरुआत ने सीएनजी वाहन मालिकों के लिए काफी सुविधा प्रदान कर दी है ।जिससे अब उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं है ।
उन्होंने कहा कि सीएनजी वाहनों का परिचालन पर्यावरण के लिए भी बेहतर है ।जिसके लिए सरकार ने यह व्यवस्था कराई। वह दिन दूर नहीं जब हर एक जगह पर सीएनजी पंप की स्थापना की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
इस उम्र में पिता बनना होता है सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या
किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?