झज्जर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झज्जर जिला से सैकड़ों की संख्या में जिलावासी पूरे जोश और उत्साह के साथ रवाना हुए। भव्य जयंती समारोह में झज्जर जिले से उल्लेखनीय भागीदारी रही।
रविवार की सुबह भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि के मार्गदर्शन और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज भगत, राजेश प्रजापति दुजाना, अमित तलाव, उत्तम नंबरदार मलिकपुर, प्रधान रामपत ठेकेदार, पूर्व प्रधान बलवान, मास्टर अनिल व मास्टर करतार दुजाना, श्रीभगवान धौड़, सोमबीर, नरेश बेडवाल पार्षद, मास्टर अश्विनी ढाकला की अगुवाई में नागरिक जोश व उत्साह के साथ रवाना हुए।जिला झज्जर के कोने कोने से विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों की अगुवाई में रवाना हुए लोगों ने गुरु दक्ष प्रजापति के जयंती समारोह में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का अभिनंदन किया।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज भगत ने कहा कि वर्ष 2014 में जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तभी से हरियाणा सरकार ने यह एक बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि समाज को एक अच्छी दिशा देने वाले सभी महापुरुषों, गुरुओं, संतों की जयंती हर वर्ष हरियाणा सरकार की ओर से राज्य स्तर पर मनाई जाए।उन्होंने कहा कि गुरु दक्ष केवल एक ऋषि नहीं थे, बलिक वे वेद, यज्ञ, अनुशासन, मर्यादा और पारिवारिक मूल्य प्रणाली के प्रणेता भी माने जाते हैं। वेदों, पुराणों और उपनिषदों में उनका उल्लेख किसी देवता के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसे मनीषी के रूप में मिलता है,जिनकी जीवन दृष्टि आज भी सामाजिक संतुलन और नैतिकता का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने समाज में यज्ञ को केवल कर्मकांड नहीं, बल्कि सामाजिक कर्तव्य के रूप में स्थापित किया।गुरु दक्ष का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम में जिला के नागरिकों ने बढ़ चढक़र पूरे जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह में झज्जर जिले की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
हैदराबाद में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
केरल में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 64 संदिग्धों की पहचान
बिहार में लड़की की किडनैपिंग की FIR पर नया मोड़: खुद को बताया बालिग