अररिया, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
राज्य के अस्पतालों एवं विभिन्न विभागों में जीविका दीदी की रसोई के सफल संचालन के बाद अब सभी प्रखंड -सह-अंचल कार्यालयों एवं बिजली विभाग के कार्यालयों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियां ही संभालेंगी।
ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार राज्य के प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों एवं परिसर एवं नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में साफ-सफाई जीविका द्वारा संपोषित सामुदायिक संगठनों द्वारा कराया जाना है। राज्य के प्रत्येक प्रखंड में जीविका द्वारा उनके नोडल संकुल स्तरीय संघ द्वारा प्रतिदिन साफ-सफाई क्रियान्वित किया जायेगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ का सक्षम अधिकारियों के बीच समझौता ज्ञापन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
जिले में इसकी शुरुआत अररिया सदर, नरपतगंज एवं जोकीहाट प्रखंडों से की गई है। जिसमें अररिया सदर में नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में जबकि नरपतगंज और जोकीहाट में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में इसकी शुरुआत की गई है। अररिया सदर में दीप जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की अध्यक्ष इंदु देवी, प्रबंधक गैर कृषि शिवांगी सहाय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार मिश्रा, प्रखंड कार्यालय से नोडल पंकज कुमार एवं नंदन कुमार के साथ-साथ नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत शुभारंभ किया गया।
नरपतगंज के नारी शक्ति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ और जोकीहाट के भारत जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के साथ संबंधित प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का समझौता हुआ है। जिसके तहत प्रखंड कार्यालय एवं उसके परिसर की साफ-सफाई अब जीविका दीदियां देखेंगी। फिलहाल यह जिम्मेदारी नरपतगंज में 4 दीदियां जबकि अररिया सदर और जोकीहाट में 3-3 दीदियों को सौंपी गई है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी