गुमला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में चिरोडीह पंचायत अंतर्गत अमतीपानी-चिरोडीह हिंडाल्को माइंस के सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के अंतर्गत अमतीपानी गांव में Monday को जलमीनार निर्माण परियोजना का कार्य किया गया. इससे गांव के कमजोर जनजातीय समूह के 21 परिवारों को लाभ होगा. जो लंबे समय से पेयजल और पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित थे. जलमीनार बनने ग्रामीण की पेयजल की समस्या दूर होगी.
परियोजना के अंतर्गत गांव से लगभग 561 मीटर की दूरी पर स्थित जलस्रोत पर कुएं का निर्माण किया गया और सौर ऊर्जा चालित 2 एचपी पम्प के माध्यम से पानी को जलमीनार (ओवरहेड टैंक) तक पहुंचाया गया. इससे अब सभी 21 परिवारों को नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल मिलने लगा. जलमीनार का उद्घाटन Indian खान ब्यूरो के पदाधिकारी फिलिप्स हापडखाडा क्षेत्रीय खान जियोलॉजिस्ट ने किया.
मौके पर उन्होंने बताया कि यह परियोजना चौरापाठ गांव के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है, जो लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे थे. यह सीएसआर पहल जल सुरक्षा और सामुदायिक जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है. इस पहल के लिए ग्रामवासियों ने कंपनी प्रबंधन के प्रति आभार जताया और इसे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया.
कार्यक्रम में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहायक प्रबंधक जीवन मोहंती, अमित प्रधान, गौरी शंकर, गंगोली, सीएसआर पदाधिकारी दीपक सिंह , निशार दास, आसिफ अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
IND vs WI: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जडेजा मिले 2.5 लाख रुपए, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिला है पुरस्कार
सोना सवा लाख के पार, गोल्ड की डिमांड बढ़ने की ये है असल कहानी
ओवैसी की पार्टी से भाजपा को लाभ मिलता है: उदित राज
Annu Kapoor: तमन्ना भाटिया के लिए ऐसा क्या कह दिया अन्नू कपूर ने की चारों और हो रही उनकी...
दीप्ति नवल ने शेयर की पिता के साथ यूरोप ट्रिप की पुरानी यादें, बोली- 'वो पल आज भी दिल में जिंदा हैं'