अकारा, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . घाना ने sunday को अपने अंतिम क्वालिफायर मुकाबले में कोमोरोस को 1-0 से हराकर 2026 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया.
मैच में सिर्फ एक अंक की जरूरत होने के बावजूद घाना ने आक्रामक शुरुआत की. कोमोरोस, जिसने क्वालिफायर में घाना को एकमात्र हार दी थी, ने कड़ा मुकाबला पेश किया और तीसरे मिनट में ही गोल करने का मौका बनाया. हालांकि पहला हाफ गोलरहित रहा.
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही टोटेनहम हॉटस्पर के मिडफील्डर मोहम्मद कुडुस ने 47वें मिनट में गोल दागकर लगभग 35 हजार दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
इस जीत के साथ घाना ने ग्रुप I में 25 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया. मदागास्कर 19 अंकों के साथ दूसरे और माली 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. वहीं कोमोरोस, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक और चाड क्रमशः 15, 8 और 1 अंक के साथ पीछे रहे.
घाना इससे पहले 2006, 2010, 2014 और 2022 में फीफा विश्व कप खेल चुका है. टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में रहा था, जब वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
हमास ने सात बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा, इजरायल में खुशी का माहौल, 2 साल बाद अपनों से मिलने को जुटे हजारों लोग
दुर्गापुर गैंगरेप केस : टीएमसी सांसद काकोली घोष का विवादास्पद बयान, कहा- हर देश में ऐसा होता है
Congress: विदेशी धरती पर ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी की भड़क गए भाजपा के नेता
यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती` हैं अपने पति से जानिये क्या है राज
अजीत डोभाल से क्यों मिले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर... डिफेंस से ट्रेड तक किन मुद्दों पर बात, हर डिटेल्स