भोपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों स्पेन की चार दिवसीय यात्रा है। गुरुवार, 17 जुलाई को मुख्यमंत्री की स्पेन यात्रा का दूसरा दिन मध्य प्रदेश के टेक्सटाइल सेक्टर और स्पेन के विश्वस्तरीय फैशन और वस्त्र उद्योगों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिये समर्पित रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दौरान मध्य प्रदेश की नीतियों, कपड़ा और वस्त्र निर्माण क्षेत्र में संभावित निवेश, पीएम मित्र पार्क आदि विषयों पर निवेशकों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री टेक्सटाइल सेक्टर में स्थायी निवेश को आकर्षित करने और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विषय पर ला-कोरुना में अपने विचार रखेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्पेन यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रात: मेड्रिड से ला कोरुना पहुँचेंगे और यहां इन्डिटेक्स कम्पनी मुख्यालय का भ्रमण और कंपनी प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेंगे। यूरोपीय ब्रांड्स के लिये मध्य प्रदेश को एक उत्पादन केन्द्र के रूप में बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ला कोरुना सिटी का भ्रमण भी करेंगे। ला-कोरुना में स्थानीय सरकार और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से भेंट, टेक्सटाईल कंपनियों की साइट विजिट प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कपड़ा और फैशन कंपनियों के साथ निवेश के संबंध में चर्चा करेंगे और निवेशकों तथा संस्थागत प्रतिनिधियों के साथ नेटवर्किंग लंच भी करेंगे। ला-कोरुना में सांसद प्रतिनिधिमण्डल द्वारा निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन दिया जाएगा और वन-टू-वन बैठकें भी होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल ला कोरुन्या से बार्सिलोना के लिए प्रस्थान करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार