जयपुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में सक्रिय मानसून ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटाें में चित्तौड़गढ़ के बस्सी में सबसे अधिक 12 इंच (एक फीट) बारिश हुई। इसके अलावा ब्यावर के रायपुर में 10 इंच, भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में नाै, कोटा के मोड़क में आठ, ब्यावर के जैतारण में सात, चित्तौड़गढ़ के गंगरार व पाली के सोजत में छह-छह इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार गुरुवार काे टोंक, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं और सीकर जिलों में अति भारी बारिश की आशंका है। इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर, भरतपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, अलवर, कोटा, बारां और उदयपुर में भी मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने अजमेर, भीलवाड़ा
के लिए ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश) और अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली के लिए येलो अलर्ट (भारी बारिश की संभावना) दिया है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी जिलों में भारी से अति भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो रही है। कुछ क्षेत्रों में विद्यालयों की छुट्टियां घोषित की गई हैं और लोग नावों के सहारे आवागमन कर रहे हैं। प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
कर्नाटक : मुख्यमंत्री द्वारा अपमानित किए जाने के बाद पुलिस अधिकारी ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
क्या है लागत मुद्रास्फीति सूचकांक, क्यों कैपिटल गेन टैक्स कैलकुलेशन में है इसकी अहम भूमिका, जानिए
Stocks to Watch: इस सरकारी बैंक समेत ये 4 स्टॉक बदलेंगे शुक्रवार को मार्केट की चाल, जानें क्या है कारण?
सोनीपत: बीपीएल कार्डधारकों ने तेल की कीमत बढ़ने पर निकाला कैडल मार्च
24 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ पीएम मोदी भारत के सबसे अधिक सम्मानित वैश्विक नेता बने-रोहिन चंदन