एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य फर्जी और डुप्लीकेट वोटरों को हटाना है
Prayagraj,05 नवंबर (Udaipur Kiran) . एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य फर्जी और डुप्लीकेट वोटरों को हटाना है. एसआईआर लोकतंत्र की असली ढाल है जिसके माध्यम से घुसपैठिए और नकली मतदाताओं को बाहर किया जा सके और सच्चे नागरिकों के अधिकार मजबूत हो सके. यह बात बुधवार को Prayagraj के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यशाला को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उप्र के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कही.
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रदेशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण को प्रभावी बनाने, नए मतदाताओं को जोड़ने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए ही कार्यशाला आयोजित की जा रही है.
कार्यशाला में भारत के चुनाव आयोग के द्वारा चलाये जाने वाले एसआईआर के इस अभियान से संबंधित हर बारीक बातों पर विस्तार से चर्चा हुई.
कार्यशाला में निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और त्रुटियों के सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मतदाता जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की जानकारी दी गई.
मंत्री नन्दी ने कहा कि चुनाव किसी भी स्तर का क्यों न हो, चाहे पंचायतों का चुनाव हो या निकाय अथवा विधानसभा और लोकसभा के लिए हो, चुनाव की मौलिक प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित है.
एसआईआर फर्जी और डुप्लिकेट मतदाताओं को हटाकर एक व्यक्ति, एक वोट के विचार का समर्थन करता है, जिससे सावधानीपूर्वक जांच के माध्यम से लोकतान्त्रिक व्यवस्था में जनता का विश्वास बनाएं रखने में मदद मिलती है.
इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, महानगर संयोजक एसआईआर कुंज Biharी मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति एसआईआर प्रवासी, विधान सभा संयोजक ओम प्रकाश मिश्रा, मनोज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य, परमानन्द वर्मा, गया प्रसाद निषाद, दीप द्विवेदी आईटी सेल संयोजक महानगर, पार्षद ओपी द्विवेदी, शीलू निषाद, साहिल अरोड़ा, कुसुमलता गुप्ता, नीरज टंडन, महानगर कार्यालय मंत्री राजन शुक्ला, ज्ञानेश्वर शुक्ला, मंडल संयोजक एसआईआर चौक अनूप मिश्रा, मीरापुर गोपाल मिश्रा, अनिल गुप्ता मुट्ठीगंज एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

IND vs AUS : हेड आज टीम से बाहर, क्या भारतीय टीम में होंगे कोई बदलाव? देखें प्लेइंग 11 में किसे मिलता है मौका

भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

Box Office: सुमड़ी में गुमड़ी बन रही 'द ताज स्टोरी', छठे दिन 'बाहुबली द एपिक' के कंधे पर रखा हाथ! पलट ना दे गेम

NZ vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लाेकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करिए:सम्राट चाैधरी




