रांची, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने चौथे सीनियर एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप, 2025 के Football स्टेडियम मोरहाबादी में चल रही तैयारियों का तैयारियों का निरीक्षण मंगलवार को किया.
इस दौरान खेल निदेशक शेखर जमुआर, एसएसपी राकेश रंजन सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन न केवल Jharkhand ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव की बात है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर खिलाड़ी, अधिकारी और अतिथि रांची की अतिथि देवो भवः की भावना को महसूस करे. उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि यह आयोजन अनुशासन, सौहार्द और उत्कृष्ट प्रबंधन का उदाहरण बने.
कई देशों के खिलाडी पहुंचेंगे
मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को आयोजन में सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग, खिलाड़ियों के आवास और परिवहन एवं चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया.
उल्लेखनीय है कि यह खेल आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक बिरसा मुण्डा Football स्टेडियम, मोरहाबादी में होगा. इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशियाई देशों भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान के शीर्ष एथलीट हिस्सा लेंगे.
इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से तैयारियां जारी हैं. निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, सिविल सर्जन, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, नगर निगम अधिकारी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और आरामदायक आवास व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया.
विशेष वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश
साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और होटल से स्टेडियम तक विशेष वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
रिम्सक और सदर अस्पसताल में इमरजेंसी बेड की व्यवस्था
आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टेडियम परिसर में 24 घंटे और सातों दिन मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस और फर्स्ट एड सेंटर की व्यवस्था की जा रही है. रिम्स, सदर अस्पताल में आपातकालीन बेड और एंबुलेंस आरक्षित रखने के निर्देश भी दिया गया है.
मौके पर उपायुक्त ने नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को परिसर की सफाई, कचरा निष्पादन, पेयजल आपूर्ति और शौचालयों की नियमित निगरानी का निर्देश दिया. विद्युत विभाग को बैकअप जनरेटर, हाई-मास्ट लाइटिंग और पावर सप्लाई की निरंतरता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा ट्रैक एंड फील्ड, इलेक्ट्रॉनिक टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल स्कोर बोर्ड, मीडिया गैलरी, वीआईपी एरिया और खिलाड़ी वार्मअप जोन के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त निर्देश दिया.
आयोजन के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर, लाइव फीड सिस्टम, हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था करने को भी कहा गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Congress On BMC Election: कांग्रेस ने उद्धव और राज ठाकरे को दिखाया ठेंगा!, भाई जगताप बोले- अकेले दम पर बीएमसी चुनाव लड़ेगी पार्टी
Box Office: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 'गदर 2' को धूल चटाई, अब निशाने पर 'जवान', 'सनी संस्कारी....' ने दिखाई चलाकी
मोदी छुपाते हैं... ट्रंप उजागर कर देते है, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम पर यूं साधा निशाना
West Bengal Polls 2026: बंगाल में बीजेपी ने बदली रणनीति... विधानसभा चुनाव में ममता को नहीं बनाएगी मुद्दा, क्यों?
डेढ़ साल से कथावाचक पति घर नहीं आए, दिवाली पर 42 साल की रंजना ने फंदे से लटककर जान दे दी