राजगढ़, 2 जून . जीरापुर तहसील के ग्राम काछीखेड़ी में सोमवार को प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. कार्रवाई के दौरान 55 वर्षीय महिला ने जहर खा लिया और उसका भतीजा 33 केव्ही.के बिजली के खंभा पर चढ़ गया. प्रशासन तत्परता से लाइन बंद करवाई और युवक को नीचे उतारा.
जानकारी के अनुसार ग्राम काछीखेड़ी में मानसिंह, बनेसिंह और कमल दांगी के अतिक्रमण वाले मकानों को हटाने के लिए तीन से चार जेसीबी मशीनें लेकर प्रशासनिक टीम पहुंची थी. प्रभावित परिवारों ने पहले टीम ने निवेदन किया लेकिन कार्रवाई नही रुकी तो बनेसिंह की 55 वर्षीय पत्नी अनारबाई ने जहर गटक लिया और उसका भतीजा रामचरण 33 केव्ही.लाइन के खंभा पर चढ़ गया. प्रशासनिक टीम ने तत्परता से लाइन बंद करवाई और युवक को खंभा से नीचे उतारा. वहीं अनारबाई को जीरापुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.
ग्रामीण बनेसिंह का कहना है पिछले कई सालों से यहां रह रहे है, उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले छ माह से विधायक और उनके बेटे के इशारे पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उनका कहना है कि गांव के अधिकांशत मकान सरकारी जमीन पर है लेकिन उन पर ही कार्रवाई की जा रही है.कार्रवाई के दौरान तहसीलदार आरपी.सिंह गौड़, थानाप्रभारी प्रदीप गोलिया सहित पुलिसटीम मौजूद रही.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
F1 फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाए 51.90 करोड़ रुपये
अजीब प्रेम कहानी: बुजुर्ग और युवा लड़की का वायरल वीडियो
यूपी में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां लेकिन 99% लड़के नहीं पकड़ पाते संकेत