मुरादाबाद, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में मंगलवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर इनर व्हील क्लब मुरादाबाद ईस्ट की ओर से भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के प्रमुख चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब की अध्यक्ष बीना रस्तोगी ने कहा कि चिकित्सक समाज के सच्चा नायक होते हैं। संचालन क्लब की सचिव नेहा गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर मुरादाबाद जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों और अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ रितु कत्याल, जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह, मुरादाबाद, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ भवतोष शंखधर, डॉ राजेंद्र कुमार सिंह, डॉ आरके शर्मा, मुरादाबाद, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास सिंह व डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डॉ एनके मिश्रा, डॉ. मोनिका सेन, डॉ. दीपाली सैनी, डॉ. आबिदा खाबू, डॉ. समृद्धि सिटिया, डॉ. वृंदा सक्सेना, डॉ. नेहा पारेख, डॉ. अनिकेत जैन, डॉ. दिव्यांशी पालनिया और रेज़िडेंट सायकेट्रिस्ट प्रशांत सावला को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारियों ने डॉक्टरों के सेवा और समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष कुमकुम, नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
02 जुलाई से इन 9 राशियों के लिए आय के नए स्रोत बन रहे हैं, धन लाभ होगा
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 2 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल सप्तमी तिथि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
अमेरिका या इंग्लैंड नहीं, ये हैं वो 5 देश जहां 'पलक झपकते' मिलेगी जॉब! देख लें लिस्ट
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!