हमीरपुर, 26 अप्रैल . हमीरपुर जिला के बड़सर उपमुड़ल की रैली पंचायत के करनेहडा गांव(थाना बड़सर) में पाकिस्तान एयरलाइंस का एक गुब्बारा मिला है. यह गुब्बारा पाकिस्तान एयरलाइंस के जहाज के आकार का है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, खासकर तब, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और देशभर में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.
डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि गुब्बारे की सूचना इलाके के प्रधान ने पुलिस को दी. मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने गुब्बारे को जब्त कर लिया.
एसएचओ बड़सर गुरबख्श चौधरी के अनुसार यह गुब्बारा हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर मिला जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है.
पुलिस चौकी दियोटसिद्ध प्रभारी प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अजय कौडल और एचएससी दिनेश रागड़ा ने गुब्बारे को सुरक्षित किया.
इस घटना ने क्षेत्र के निवासियों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए गुब्बारों का मामला पहले भी सुर्ख़ियों में रह चुका है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.
जाँच एजेंसियाँ इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि क्या यह गुब्बारा पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा भेजा गया था या फिर यह कोई अन्य साजिश है. सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है.
—————
/ विशाल राणा
You may also like
अज़रबैज़ान के राष्ट्रपति का इंटरव्यू
गढ़वाल यूनाइटेड ने रेंजर्स को रौंदा, फ्रंटियर की आसान जीत
“यह टीआरपी बढ़ाने का जरिया नहीं है…” अभिनेत्री शिवानी सुर्वे ने पहलगाम हमले को लेकर मीडिया पर निशाना साधा
3 साल पहले लापता हुआ शख्स एक दिन अचानक बीवी और दो बच्चों के साथ आ गया वापस, देखकर गांव वाले ⤙
ईरान के बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, चार की मौत और कम से कम 500 लोग घायल