Next Story
Newszop

हिसार : हांसी में नकली घी फैक्ट्री से लिये गए 15 सैंपल फेल, आराेपियाें पर होगी कार्रवाई

Send Push

image

सीएम फ्लाइंग टीम ने किया था नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

हिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हांसी शहर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री

के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लगभग दो माह पहले 18 जून को सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज

की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन

चहल और पुलिस की मौजूदगी में टीम ने नगर परिषद कार्यालय के पीछे चल रही इस अवैध फैक्ट्री

पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी, रसायन, खाली डिब्बे और ब्रांडेड कंपनियों के

नकली रैपर जब्त किए थे।

छापेमारी के दौरान मौके से लिए गए 15 सैंपल अब लैब जांच में फेल पाए गए हैं।

आरोपियों के खिलाफ पहले ही हांसी पुलिस द्वारा केस दर्ज किया हुआ है। रिपोर्ट आने के

बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग

इन्चार्ज सुनैना ने सोमवार को बताया कि जांच में सामने आया था कि फैक्ट्री में चार

तरह की सामग्री और रसायनों को मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था। यह घी लक्ष्य और वीटा

समेत 21 ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैक होकर बाजार में बेचा जा रहा था। रेड के दौरान

दोनों कंपनियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्पष्ट किया कि पकड़ा गया माल नकली है

और उनकी ब्रांडिंग का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि इस तरह की मिलावट आम जनता के स्वास्थ्य

के लिए गंभीर खतरा है। सरकार के निर्देशानुसार मिलावटी या नकली खाद्य सामग्री बेचने

वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को इस मामले में पहले ही शिकायत

दी जा चुकी है और अब लैब रिपोर्ट भी सौंप दी जाएगी, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई

सुनिश्चित हो सके।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now