हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । दहेज हत्या के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व शुभम कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम कटारपुर हरिद्वार की तहरीर पर पुलिस ने सागर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम गांजा माजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार व उसके परिजनो के खिलाफ दहेज के लिये प्रताडि़त करने व 24 अगस्त को दहेज हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।
मृतका सपना की शादी को 03 वर्ष हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही शव को अन्तिम संस्कार के लिए मृतका के परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गयी। जिसके चलते पुलिस ने आरोपित सागर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम गांजा माजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को खेड़ी पुल से दबोचा लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कटरा भूस्खलन : श्री माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा अस्थायी रूप से स्थगित
ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला, बोलीं– वोटिंग अधिकार छीनने नहीं दूंगी
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक और मेंबर गिरफ्तार
'जटाधारा' में शिल्पा शिरोडकर का पहला लुक आया सामने
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया: जानें कैसे करें