देहरादून, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttarakhand के पूर्व Chief Minister और Maharashtra के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को दरबार साहिब में माथा टेका. उन्होंने दरबार साहिब के सज्जादे गद्दीनशीन महंत देवेन्द्र दास महाराज से शिष्टाचार भेंट की व उनका आशीर्वाद लिया.
गुरुवार को दरबार साहिब पहुंचने पर परंपरागत तरीके से पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का स्वागत किया गया. कोश्यारी ने एसजीआरआर ग्रुप के तहत संचालित महंत इन्दिरेश अस्पताल, गुरु राम राय विश्वविद्यालय, एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज और एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों की उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में एसजीआरआर संस्थान समाज की सेवा में अद्वितीय योगदान दे रहे हैं. महंत देवेन्द्र दास महाराज ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी जनमानस के बीच लोकप्रिय नेता हैं. राजनीतिक मामलों में उनकी गहरी समझ है. उनका विजन ही उनकी गहरी सोच का परिचायक है.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
धनतेरस 2025: यम का दीया 18 या 19 अक्टूबर? गलत समय पर जलाया तो हो सकती है ये भयानक परेशानी!
पीकेएल-12 : रोमांचक टाईब्रेकर में पटना पाइरेट्स की जीत, बेंगलुरू बुल्स को 6-5 से दी मात
(अपडेट) सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर और एक निजी व्यक्ति को आठ लाख रुपये की रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
वाराणसी में स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी संदेश यात्रा निकाली
Health Tips- अगर आप कैंसर से बचा रहना चाहते हैं, तो इन फूड्स का करें सेवन