Next Story
Newszop

अपहरण के बाद हत्या मामले में एक और अभियुक्त गिरफ़्तार

Send Push

फिरोजाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना फरिहा पुलिस टीम ने मंगलवार को युवक का अपहरण कर हत्या करने और शव को नहर में फेंकने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

थाना फरिहा क्षेत्रान्तर्गत 17 अगस्त को ग्राम बरथरा अम्बेडकर पार्क के सामने से स्वागेश (22) पुत्र स्व भँवरपाल जाटव को विजय पुत्र जगदीश प्रसाद उर्फ जगन सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया था। स्वागेश के घर वापस न लौटने पर 19 अगस्त को अनीता देवी पत्नी भँवरपाल की तहरीरी पर मुकदमा दर्ज किया गया। थाना फरिहा पुलिस टीम ने 22 अगस्त को नामजद अभियुक्त विजय पुत्र जगदीश उर्फ जगन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में विजय ने बताया था कि वह स्वागेश को शराब पार्टी करने के लिये बोलकर अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर अवागढ़ ले गया था। जहाँ उसने अपने अन्य साथियों अभियुक्तगण आशुतोष उर्फ अकिंत, चिन्टु, गौरव माथुर को बुलाया और फिर सभी लोगों ने स्वागेश के साथ शराब पी। नशा होने पर उसने अपने साथियों के सहयोग से स्वागेश को थाना पिलुआ जनपद एटा क्षेत्रान्तर्गत बंथल-कुतुबपुर रोड़ पर नहर की पटरी पर ले जाकर लगा दबाकर हत्या कर दी तथा स्वागेश के कपड़े उतारकर शव को हजारा नहर में फैंक दिया। पुलिस ने 24 अगस्त को प्रकाश में आए अभियुक्त आशुतोष उर्फ अंकित, चिंटू व गौरव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

थानाध्यक्ष फरिहा राजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार को इस मामले में वांछित अभियुक्त दयाशंकर पुत्र जगदीश प्रसाद उर्फ जागन सिंह निवासी ग्राम बरथरा थाना फरिहा को बरथरा मोड नगला कांश की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now