 
 
रांची, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण शाखा और जागृति महिला शाखा की ओर से अक्षय नवमी के अवसर पर गुरूवार को आंवला पेड का पूजन किया गया. इसके साथ ही गौ पूजन करते हुए गौ माता को वस्त्र पहनाकर स्वादिष्ट चारा खिलाया. पुरोहित आशुतोष मिश्रा ने विधि विधान से गौ माता की पूजा कराई. उन्हें वस्त्र के साथ गुर, चोकर, कुट्टी और फल खिलाया गया.
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया ने कहा कि सभी जीव की चिंता करना हमारा परम धर्म है. चाहे वह मनुष्य हो या पशु हो. इस अवसर पर प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए आंवले के पेड़ में रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण की सुरक्षा की कामना की गई. कार्यक्रम में मंच के पूर्व अध्यक्ष रोहित शारदा ने कहा कि अक्षय नवमी का एक अलग महत्व है. यह दिन जन्म-जन्मांतर के पाप को नष्ट करने वाला है.
कार्यक्रम में अध्यक्ष बालवीर जैन सचिव राघव शारदा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, सौरव विजय, जागृति महिला शाखा की पूर्व अध्यक्ष बिना शारदा सहित मंच के अन्य सदस्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
 - नगर निगम में घुसकर मेयर की हत्या, पति को भी मार डाला था, 10 साल बाद आंध्र प्रदेश की कोर्ट ने 5 को दी मौत की सजा
 - सोम प्रदोष व्रत 2025: महाशुभ योगों के साथ मनाएं शिव-पार्वती की पूजा
 - 'चिराग अभी बुझा नहीं', तल्खियां, तन्हाई और राजनीति से लेकर भविष्य की रणनीति पर बोले आजम खान
 - भोपाल के युवक की थाईलैंड के समुद्र में डूबने से मौत
 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : 'काली पट्टी' बांधकर उतरे दोनों देश के खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह?




