– जिला कलेक्टर्स को किये आदेश जारी
भोपाल, 27 मई . पिछले साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश में “एक पेड़ माँ के नाम’’ चलाया जाएगा. यह अभियान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को शुरू होगा. इस अभियान के तहत 30 सितम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा. इस संबंध में मंगलवार को सभी जिलों के कलेक्टर्स को आदेश जारी किए गए हैं.
पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी ने बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम’’ भारत शासन का जन एवं सामुदायिक सहयोग से एक राष्ट्रव्यापी अभियान है. इस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून, 2024 को एक पौधा रोपित कर किया गया था.
प्रमुख सचिव कोठारी ने बताया कि इस वर्ष यह अभियान प्रदेश में 5 जून से 30 सितम्बर तक पूर्ण उत्साह एवं व्यापक रूप से मनाया जाना है. इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को अपने जिले में “एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान की कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
तोमर
You may also like
मुख्यमंत्री साय आज अधिकारियाें के साथ समीक्षा बैठक में समाधान शिवराें की लेंगे जानकारी
आईपीएलः पहले क्वालीफ़ायर में पंजाब के सामने बेंगलुरु, दिग्वेश राठी 'मांकडिंग' से फिर आए चर्चा में
सुक्खू सरकार का बड़ा एक्शन, डीजीपी-एसीएस (गृह)-एसपी शिमला को छुट्टी पर भेजा
जून में बरसेगा आसमानी कहर? मौसम विभाग की चेतावनी, मई की बारिश तो बस एक झलक
IPL 2025 Playoffs Schedule: जानें कब, कहां और किन टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे?