स्नेहा चौहान ने रोहतक ग्रुप का बेस्ट कैडेट अवार्ड जीता
हिसार, 25 अप्रैल . यहां के दयानंद कॉलेज की कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर
स्नेहा चौहान ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम
रोशन किया है. ग्रुप मुख्यालय रोहतक के तहत आयोजित एनसीसी प्रतियोगिता में थलसेना,
नौसेना तथा वायुसेना की इकाइयों के सभी कैडेट्स ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में स्नेहा
चौहान ने सीनियर विंग का बेस्ट कैडेट अवार्ड जीतकर सभी को गौरवान्वित किया.
इस अवसर पर थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ज्ञानप्रकाश
पांडे एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर आकांक्षा पांडे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और
स्नेहा को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं.
इस उपलब्धि के लिए रोहतक ग्रुप मुख्यालय की
ओर से उन्हें 4500 रूपये की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. स्नेहा चौहान की
एनसीसी यात्रा अनेक उपलब्धियों से भरी रही है. उन्हें वायईपी-नेपाल (यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम-नेपाल)
के लिए चयनित किया गया, साथ ही उन्होंने ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी) अटैचमेंट चेन्नई
में भी पूरी की. इसके अतिरिक्त उन्होंने आरडीसी (रिपब्लिक डे कैंप) में भाग लिया और
कई अन्य राष्ट्रीय स्तर के कैंप्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
स्नेहा की इन उपलब्धियों पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने
शुक्रवार काे स्नेहा चौहान को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. साथ ही
उन्होंने मंजू शर्मा को भी इस सफलता में मार्गदर्शन के लिए बधाई दी और उनके योगदान
की सराहना की. स्नेहा चौहान के माता-पिता अजय सिंह एवं संजू देवी ने भी अपनी बेटी की
इस ऐतिहासिक सफलता पर अत्यंत हर्ष और गर्व व्यक्त किया.
/ राजेश्वर
You may also like
एक राष्ट्र एक चुनाव से सबसे ज्यादा फायदा नौजवानों को होगाः शिवराज सिंह चौहान
'सिंधु जल संधि' पर निर्णय, पानी को मोड़ेगा भारत
दुनियाः ट्रंप का ऐलान- क्रीमिया रूस के साथ रहेगा और कार ब्लास्ट में रूसी सेना के वरिष्ठ अधिकारी की मौत
विश्व समाचार: अगर पाकिस्तान हार गया तो ये मुस्लिम देश कहां जाएंगे?
इन 3 राशियों का खुलेगा बंद किस्मत का पिटारा माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु दे रहे शुभ संकेत