रांची, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखंड के हर परिवार को लाह उत्पादन से जुड़ना चाहिए, क्योंकि यह किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत जरिया बन सकता है। मंत्री गुरुवार को झारखंड राज्य सहकारी लाह क्रय-विक्रय और आहरण संघ लिमिटेड (झास्को लैंपफ) के सहकारिता समागम को संबोधित कर रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को प्रेरित किया।
मंत्री ने कहा कि झारखंड देश का 55 प्रतिशत लाह उत्पादन करता है और एक किलो लाह की कीमत 1200 रुपये तक होती है। इससे किसानों को अच्छी आमदनी हो सकती है। उन्होंने बताया कि सिडको फेड की ओर से 10 हजार और झास्को लैंपफ की ओर से दो हजार किसानों को प्रशिक्षण देने की योजना है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे 10-10 नए किसानों को लाह उत्पादन से जोड़ें और गांवों में क्रांति लाएं।
कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, कांफ्रेंस हॉल और भंडारण केंद्र का शिलान्यास एवं लैक संग्रहालय का उद्घाटन भी किया गया। मंत्री ने लाह से बनी चूड़ियों के स्टॉल का भ्रमण किया।
समारोह में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया और टूल किट्स का वितरण किया गया। इस अवसर पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में सहयोग समिति के निबंधक शशि रंजन, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, झास्को लेंप के एमडी प्रकाश कुमार, सिडको फेड के एमडी राकेश कुमार , वेजफेड अभिनव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
ब्लड ˏ प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक, अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए, जानिए कैसे करें काबू
चूहा ˏ हो या छिपकली, मक्खी हो या मच्छर, चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग, आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
तांत्रिक ˏ का हैरान करने वाला कांड! महिलाओं को पवित्र जल पिलाकर किया बेहोश, फिर 7 दिन तक साथियों संग मिलकर किया शारीरिक शोषण
पानी ˏ पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग, जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
पेट ˏ की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़