जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना फुलेरा के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक चंद्र प्रकाश यादव और प्राइवेट दलाल हैप्पी माथुर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी के भाई के खिलाफ साइबर क्राइम शिकायत में गिरफ्तारी से बचाने और मामला रफा-दफा करने के लिए थाना फुलेरा के थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव द्वारा अपने दलाल हैप्पी माथुर (सीएलजी मेंबर एवं मोबाइल शॉप मालिक) के माध्यम से 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी.
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में और अतिरिक्त Superintendent of Police सुनील कुमार सिहाग के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक राजकुमार शर्मा की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की. टीम ने बुधवार को फुलेरा में थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव और दलाल हैप्पी माथुर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.
गौरतलब है कि दलाल हैप्पी माथुर पहले ही 20 हजार रुपये की रिश्वत वसूल कर चुका था.
फिलहाल एसीबी की टीम उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
You may also like
मप्र में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, रावण दहन के साथ जमकर हुई आतिशबाजी
भोपाल एम्स के ब्लडबैंक से खून की चोरी, एक कर्मचारी समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नामीबिया और जिम्बाब्वे ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
गाजा युद्ध : हमास को ट्रंप शांति योजना मानने के लिए राजी करने में जुटा मिस्र
Taylor Swift का नया एल्बम 'The Life of a Showgirl' 2025 में होगा रिलीज