कन्नौज, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर के निकट गाजियाबाद-कानपुर ग्रीन हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे ई-रिक्शा में एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार निजी स्कूल की चार टीचर गम्भीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल छिबरामऊ में भर्ती किया गया, जहां उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ग्राम तेराजाकेट स्थित एक प्राइवेट स्कूल से चार टीचरों को लेकर ई-रिक्शा चालक विनोद कुशवाहा उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी ग्राम जुनेदपुर सोमवार की दोपहर गुरसहायगंज आ रहा था। उसे ग्राम इस्माइलपुर पर उतरना था, इसलिए वह गलत दिशा से गाजियाबाद-कानपुर ग्रीन हाईवे पर जा रहा था। इसी दौरान गुरसहायगंज की ओर से तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने ई-रिक्शा में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक विनोद कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल टीचरों में मुस्कान राजपूत किदवई नगर, कशिश गुप्ता सुभाष नगर, पल्लवी रामगंज और अमित की पत्नी संजू मोहल्ला अफसरी शामिल हैं।
सूचना पर सराय प्रयाग चौकी प्रभारी अवनीश कुमार और हाईवे की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए छिबरामऊ भेजा गया और वहां से तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी।
(Udaipur Kiran) झा
You may also like
स्मृति मंधाना के पास SA के खिलाफ अनोखा World Record बनाने का मौका, कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई ऐसा
अमेरिकी AIM-120 मिसाइल सौदा..पाकिस्तान को मिला मौका..तो मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस
अंतिम संस्कार से पहले केक काटा, शव के पास फूटकर रोया पिता, श्मशान घाट में गुब्बारों से सजी अर्थी देख भावुक हुए लोग
16 साल के छात्र के प्यार में पागल` हुई क्लास टीचर फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…
IMC 2025: 799 रुपए में Jio ने लॉन्च किया ये धांसू फोन, इस सस्ते मोबाइल में हैं ढेरों सेफ्टी फीचर्स