– प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने दी जिम्मेदारी
भोपाल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh Indian जनता पार्टी (भाजपा) में नियुक्तियों का सिलसिला जारी है. प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपनी नई टीम के गठन के बाद अब एक और अहम पद पर नियुक्ति की घोषणा की है. उन्होंने पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सुयश त्यागी को भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है. यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की सहमति से की गई है और तत्काल प्रभाव से लागू करने का पत्र जारी किया गया है .
प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बुधवार को जारी पत्र में लिखा कि Indian जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से सुयश त्यागी को भाजपा सोशल मीडिया का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया जाता है. यह आदेश जारी होते ही प्रभावशील होगा. पत्र पर हेमंत खंडेलवाल के हस्ताक्षर हैं और इसकी प्रति पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं को भेजी गई है.
सोशल मीडिया पर प्रचार की जिम्मेदारी
इस नियुक्ति के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने त्यागी को राज्य भर में पार्टी और सरकार की योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यों और संगठनात्मक गतिविधियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रभावी ढंग से प्रसारित करने की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी का मानना है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर भाजपा की उपस्थिति को और मजबूत करना समय की आवश्यकता है, ताकि जनता तक सरकार की योजनाओं की सटीक जानकारी और संगठन की गतिविधियों का संदेश सीधे पहुंच सके.
प्रदेशाध्यक्ष ने दी बधाई
हेमंत खंडेलवाल ने अपनी नियुक्ति की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स (पूर्व ट्विटर)’ पर साझा करते हुए लिखा, “Indian जनता पार्टी सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक के रूप में सुयश त्यागी की नियुक्ति पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ. पूर्ण विश्वास है कि संगठन की गतिविधियों के साथ ही केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों और योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.” उनके इस ट्वीट को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बड़ी संख्या में साझा करते हुए सुयश त्यागी को बधाई दी.
उल्लेखनीय है कि प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल हाल ही में अपनी नई प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा कर चुके हैं, जिसमें अनेक वरिष्ठ नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री और विभिन्न दायित्वों से नवाजा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like

बिहार विस चुनाव : अमित शाह ने चुनावी रुख किया साफ, बोले- वोट जाति-धर्म नहीं, देश पर डालिए

प्रधानमंत्री मोदी से मिली महिला विश्व कप विजेता टीम

गुजरात कीˈ वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी﹒

रजरप्पा में भैरवी नदी तट पर हुई गंगा आरती, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

कांग्रेस ने बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व को दबाने का किया प्रयास : कोचे





