अररिया,28 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के डीआईजी संजीव रंजन को सीआरपीएफ के-87 वीं स्थापना दिवस के मौके पर सेक्टर मुख्यालय भोपाल में आयोजित सैनिक सम्मेलन में विशेष प्रशस्ति और गोल्डन डिस्क देकर सम्मानित किया गया।
संजीव रंजन को सम्मानित किए जाने पर इंद्रधनुष साहित्य परिषद के साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामना दी। संजीव रंजन स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद के संरक्षक सदस्य और साहित्यकार हैं । वे फारबिसगंज के ही रहने वाले हैं।
संजीव रंजन को यह सम्मान नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में पिछले 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया गया है। यह एक महत्वपूर्ण सम्मान है जो केवल उन अधिकारियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया हो।
संजीव रंजन को बधाई देने वालों में साहित्य परिषद् के मांगन मिश्र मार्तंड, हेमंत यादव, डा. अनुज प्रभात, संजय कुमार कुंदन, दिवाकर कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, अरविंद ठाकुर, हसमत सिद्दीकी, अजातशत्रु अग्रवाल, विजय बंसल, हर्ष नारायण दास, शिव नारायण चौधरी, परमेश्वर प्रसाद साह, अशोक यादव, राहुल कुमार ठाकुर, सुनील दास, तथा बिनोद कुमार तिवारी आदि प्रमुख हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
ऊंट ने मालिक काˈ सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
संतुष्ट नहीं कर पाता था पति शाहिद तो फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया ऐसा समाधान कि हो गया कांड
गांव का नाम शारीरिकˈ संबंध पर रखा, ग्रामीण हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स, अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
ब्यूटीफुल थी बेटे कीˈ दुल्हनियां, प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…