हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रमेश कुंवर के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को रुड़की क्षेत्र में लंढौरा व भगवानपुर के 10 चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंभीर कमियां पाए जाने पर दो एक्सरे केंद्र एक अल्ट्रासाउंड सेंटर और दो अस्पतालों को सील कर दिया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि 10 चिकित्सालयों के निरीक्षण किए गए,जिसमें लंडोरा क्षेत्र में चौहान एक्स-रे एवं बालाजी एक्स-रे केंद्र की ओर से कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए। इन केंद्रों पर एक्स-रे टेक्नीशियन भी उपलब्ध नही थे और न ही एक्स-रे को चलाने के लिए आवश्यक एईआरबी पंजीकरण पाया गया। ऐसे में दोनों केंद्रों की मशीनों को तत्काल सील कर दिया गया। ग्लोबल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लंढौरा में अल्ट्रासाउंड कार्य के लिए चिकित्सक नियुक्त न होने के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया। लंढौरा के ही मैक्स केयर हॉस्पिटल एवं आनंद हॉस्पिटल टीम के पहुंचने से पहले ही बंद कर दिया गये।
भगवानपुर क्षेत्र में भगवानपुर स्थित खुशी नर्सिंग होम में भी कोई चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ नहीं पाए जाने पर नर्सिंग होम को तत्काल सील कर दिया गया। लाइफ केयर हॉस्पिटल सोलपुर चौक कलियर में केवल ओपीडी की अनुमति थी,लेकिन नियम विरुद्ध मरीज भर्ती किए गए थे। निरीक्षण टीम ने मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट करने बाद लाइफ केयर हॉस्पिटल को सील करने का निर्देश दिया।
डॉ.रमेश कुंवर ने बताया यदि चिकित्सालयों में बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण दल में डॉ.रमेश कुंवर के साथ चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रॉव अकरम,रवि संदल जिला समन्वयक,राजन ठाकुर कनिष्ठं सहायक नैदानिक स्थापना अनुभाग,कुलदीप बिष्ट,अवनीश सहित अन्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Pathum Nissanka ने तोड़ा Tillakaratne Dilshan का रिकॉर्ड, बने श्रीलंका के तीसरे सबसे बड़े टी20 रन स्कोरर
Bihar Band Today: आज दोपहर तक सत्ताधारी पार्टी का बिहार बंद, क्या रहेगा चालू और किस पर पड़े असर, देखें
4 सितंबर 2025: वृश्चिक वालों की किस्मत चमकेगी या होगी हानि? पढ़ें पूरा राशिफल!
जीएसटी काउंसिल ने इन प्रोडक्ट पर सबसे अधिक 40% टैक्स लगाने को मंज़ूरी दी, लक्ज़री गाड़ी खरीदना मुश्किल
MP: दुष्कर्मी के घर भेजी थी पीड़िता, जेल से वापस आकर फिर रेप किया, CWC अध्यक्ष, DPO सहित 11 पर एफआईआर