सिरसा, 4 जून (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर चालक से लिफ्ट मांगकर उसकी जेब काटने वाले जेब कतरे को काबू कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराई गई 74 हजार रुपये की राशि भी बामद कर ली है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सिरसा शहर के परशुराम चौक से ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहे किसान से लिफ्ट लेकर एक अज्ञात युवक ट्रॉली में बैठ गया और शातिराना अंदाज में किसान की जेब काट कर 74 हजार रुपये निकाल लिए और मौके के फरार हो गया। किसान के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने जेब कतरे को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। किसान ने तुरंत डायल 112 पर फोन किया। डायल 112 ने तुरंत मौका पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया।
आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी थैहड़ मोहल्ला के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि खारिया निवासी जगदीश पुत्र हरि सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शहर सिरसा की परशुराम चौक से होते हुए गांव खारिया की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कोई अज्ञात युवक ने उसकी ट्रैक्टर ट्राली में लिफ्ट मांगी थी और पीछे से मेरी जेब काट कर 74 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से 74 हजार रूपए बरामद कर मालिक को सौंपे दिए हैं।
छीना झपटी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सोने की बालियों का खरीदार सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी राधेश्याम ने बुधवार को आरोपियों की पहचान बीरवल, महेंद्र सिंह व अमृतपाल सिंह निवासी बठिंडा पंजाब के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर एक वारदात रानियां क्षेत्र के गांव अभोली व दो वारदातें शहर सिरसा में करनी कबूल की है। आरोपियों की निशानदेही पर सोने की बालियां व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
एचईसी कर्मियों की हर समस्याओं का होगा निराकरण : लीलाधर