भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मधुर लोक सुरों की प्रस्तुति के तहत ‘सुरमयी सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन 22 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में किया जाएगा। इस अवसर पर नृत्य कलाकार लता सिंह मुंशी एवं समूह द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
जनसंपर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से सजे इस कार्यक्रम में स्वरबद्ध और भावपूर्ण लोक संगीत की मनमोहक झलक देखने को मिलेगी। यह आयोजन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, म.प्र. शासन और आवासीय आयुक्त, म.प्र. भवन द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का समय शाम 6:30 से 7:30 बजे तक निर्धारित है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी करˈ सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
पृथ्वी शॉ मुंबई नहीं अब इस टीम के लिए खेलेंगे घरेलू टूर्नामेंट, ऋतुराज गायकवाड़ भी हैं टीम में शामिल
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी को बताया 'तुमˈ बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा रूट पर बादल फटने से 38 लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता है?
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआतीˈ लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज