धर्मशाला, 01 जून .
कांगड़ा चम्बा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान स्थानीय दत्तात्रेय मंदिर में जनता की समस्याएं सुनी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक जनसेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सदन में उठाना मेरी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि पहली बार का सांसद होने के नाते मुझे एक बार नहीं बल्कि बार बार आपकी समस्याओं को सदन मे उठाने का सौभग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष मे जब भी मुझे मौका मिला मैंने रेलमार्ग, पर्यटन एवं मंदिरों के रखरखाव इत्यादि जरूरी मुद्दों को सदन मे जोर शोर से उठाया है. भले ही इसके नतीजे देरी से आएंगे लेकिन इस पर सबंधित विभागों मे क्या रिएक्शन हुआ है.
इसके उपरांत सांसद नें अस्वस्थ चल रहे पूर्व विधायक चौधरी राम चंद भाटिया के घर जाकर उनका हाल चाल जाना. उन्होंने भाटिया की मांग पर सांसद निधि से अमतराड़ के वार्ड नंबर 3 में फुट ब्रिज बनाने तथा नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 में समुदायक भवन के निर्माण का आश्वासन दिया.
सांसद नें पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रही सुशीला सैणी की मृत्यु हो जाने पर उनके निवास स्थान जा कर परिजनों से शोक व्यक्त किया. पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका ने सांसद डॉ राजीव भारद्वाज द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सदन मे बुखूबी उठाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
टेक्सास के विश्वविद्यालयों में सस्ता एजुकेशन चाहिए तो घर खरीद लो! एक नियम के कारण अमीर उठा रहे फायदा
Jamie Smith ने बर्मिंघम में भारत के खिलाफ 80 गेंदों में शतक जमाकर तोड़ा कपिल देव का 42 साल पुराना रिकॉर्ड
दुष्कर्म के बाद नाबालिग की आंख फोड़ देने के मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा
मुख्यमंत्री ने पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक के सम्पर्क पथ के निर्माणाधीन कार्य का लिया जायजा
पानीपत पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा