उज्जैन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में पिकअप चालक का अपहरण कर रुपए लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पूर्व में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
देवासगेट थाना पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मुकेश पुत्र मांगीलाल जाट निवासी ग्राम मल्लाखेड़ी, रतलाम 17 अक्टूबर की रात को पिकअप में फूल भरकर उज्जैन लाया था. रात में दूधतलाई क्षेत्र में दो बदमाशों ने उसे रोका और चाकू दिखाकर धमकाया था. बदमाश जबरन पिकअप में बैठ गए और उन्हेल-नागदा रोड की तरफ ले गए. रास्ते में दोनों ने उसके साथ मारपीट की और 2 हजार 400 रुपए लूट लिए थे. बदमाशों ने मुकेश से 5 हजार रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे. इसके बाद दोनों बदमाश भाग निकले थे. उक्त मामले में पुलिस ने विशाल पिता चेतराम निवासी बारहखोली को भूखी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उसके कब्जे से लूट की रकम, स्कूटी और चाकू जब्त किया था. देवासगेट थाना प्रभारी अनिला पाराशर ने बताया कि दूसरा आरोपी लोकेश उर्फ लकी पिता राकेश डागर घटना के बाद रिश्तेदारों के यहां छिपा था. गुरुवार रात को वह भाईदूज मनाने घर आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में पहले चुनी बल्लेबाजी, कुलदीप यादव प्लेइंग XI में शामिल

राजस्थान कांग्रेस: जल्द हो सकती है जिला अध्यक्षों की घोषणा, 50 में से 48 जिलों में पैनल तैयार, देखिये पूरी सूची

राज्यपाल आचार्य देवव्रत बोले, पीएम मोदी दुनिया के सबसे सम्मानित नेता

Property: बेटा जब नाबालिग था तो बाप ने बेच दी प्रॉपर्टी, जवान होने पर उसे फिर से बेच सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा

बैंक डूब जाए तो आपके पैसों का क्या होगा? 99% लोगों को नहीं पता यह नियम





