फरीदाबाद, 2 मई . शहर में शुक्रवार सुबह अचानक हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. सुबह करीब पांच बजे ठंडी हवा चली और आसमान में काले बादल छा गए. देखते ही देखते अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग अनुसार आज दिन में भी बूंदाबांदी हो सकती है. लगातार तेज बारिश और हवाओं से ग्रीन फील्ड इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिर गई. शुक्रवार की सुबह हुई बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना बना दिया. बारिश के बाद तापमान गिरकर लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रह गया. ठंडी हवा चलने लगी और वातावरण ताजा हो गया. लोगों का कहना है कि मौसम का यह बदलाव अप्रत्याशित था, लेकिन बहुत सुकून देने वाला भी. कुछ लोगों ने सुबह की सैर का मजा लिया तो कुछ ने खिडक़ी से बाहर झांककर ठंडी हवा का आनंद लिया. यह साफ हो गया है कि मौसम कभी भी बदल सकता है, और फरीदाबाद में बदलाव मौसम लोगों के लिए गर्मी से थोड़ी राहत लेकर आया है. बल्लभगढ़ की जवाहर कॉलोनी में बारिश का पानी घरों के भीतर भर गया. सुशीला देवी ने बताया कि सुबह लगभग पांच बजे से तेज बारिश शुरू हो गई थी और एक घंटे के भीतर ही गलियों में पानी भर गया. गलियों की नालियां भी भारी बारिश के कारण ओवरफ्लो हो गईं, जिससे पानी उल्टा बहकर घरों में घुस गया. सुशीला देवी के अनुसार, पानी घरों में घुसने से पूरा सामान भीग गया और घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. सबसे बड़ी समस्या यह रही कि बरसात के पानी के साथ सीवर का गंदा पानी भी घर में आ गया. तेज बरसात के साथ तेज चली आंधी के कारण ग्रीन फील्ड इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिर गई . जिसके चलते उसके नीचे खड़ी पांच गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि हादसे के समय कोई कार में सवार नहीं था, या कोई आसपास से गुजर नहीं रहा था जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस मामले में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि, आज सुबह हुई बरसात और तेज आंधी के चलते शटरिंग गिर गई और नीचे खड़ी पांच गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.,
/ -मनोज तोमर
You may also like
Pakistan Appeals To India On Indus Water Treaty Issue : सिंधु जल संधि मामले पर फिर से विचार करे भारत, पाकिस्तान ने चिट्ठी लिखकर लगाई गुहार
यूपी में अनोखी प्रेम कहानी: कथित 'लव जिहाद' के बाद दो महिलाओं ने मंदिर में की शादी
अमेरिका के साथ अरबों डॉलर की मेगा डील क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएगी?
शाहरुख़ ख़ान की फिल्म 'किंग' में जैकी श्रॉफ की एंट्री, एक्शन से भरपूर यात्रा की तैयारी
जेएनयू ने तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ समझौते को किया निलंबित