कठुआ, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में राजबाग पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में 61 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार राजबाग पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह चिब के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भंबडवां क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान एक युवक को शक के आधार पर जांच के लिए रोका. जाँच के दौरान उसके पास से जेके एक्साइज व्हिस्की की 61 बोतलें बरामद हुईं. तस्कर की पहचान अमित कुमार पुत्र सुखदेव निवासी बुधी तहसील जिला कठुआ के रूप में हुई है, जिसे शराब सहित गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाना राजबाग में आबकारी अधिनियम की धारा 48 (ए) के तहत एफआईआर 214/2025 दर्ज की गई है जबकि आगे की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए




