दुमका, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले में अवैध खनन,भंडारण और परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने को लेकर डीसी अभिजीत सिन्हा के निर्देश के आलोक में डीएमओ आनंद कुमार ने शिकारीपाड़ा के पिनरगरिया में नियम विरूद्ध संचालित हो रहे क्रशर पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। वही डीएमओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन,भंडारण और परिवहन नहीं होने दिया जाएगा एवं अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोक को लेकर डीएमओ आनंद कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक गौरव कुमार सिंह ने सोमवार को शिकारीपाड़ा के घाट हरिपुर में रचना राज ट्रांसपोर्ट एसोशिएसन प्राईवेट लिमिटेड संचालित हो रहे क्रशर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया कि क्रशर खनन विभाग के नियम के विरूद्ध संचालित किए जा रहे है। जिसकी सूचना डीएमओ को दी। जिस पर डीएमओ आनंद कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रशर को सील करने का निर्देश दिया। इसके बाद खान निरीक्षक के जरिये क्रशर को सील कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
राज कुंद्रा के 50वें बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने की दुआ, 'रब मेहर करे', शमिता ने भी दिखाया जीजू संग खास रिश्ता
Petrol-Diesel Price: आज राजस्थान में इतनी तय हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तबादलों की बौछार! 4 थानों के SHO हटाए गए, नई जिम्मेदारी संभालेंगे ये अधिकारी
रूपर्ट मर्डोक परिवार में समझौता, लाचलन का रहेगा विशाल मीडिया साम्राज्य पर नियंत्रण
इंदौर-उज्जैन-पीथमपुर मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी, लागत, मार्ग और अन्य विवरण देखें