Next Story
Newszop

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोगों की समस्याएं सुन दिया ठोस कार्यवाही का आश्वासन

Send Push

वाराणसी, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में बुधवार को सर्किट हाउस पहुंचकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं को लेकर अपने सुझाव दिए और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए त्वरित एवं ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रत्येक व्यक्ति की बात को गंभीरता से समझते हुए कहा कि वाराणसी उनका अपना क्षेत्र है। वाराणसी मंडल में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। शासन, प्रशासन, पुलिस थाना से लेकर खेती किसानी तक की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। अधिकारियों के सुनवाई नहीं करने पर पीड़ित व्यक्ति मुझसे मिल सकता है। जनता के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now