उदयपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News). शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर-4 स्थित महावीरम् अपार्टमेंट में नौ दिवसीय गरबा महोत्सव बुधवार को धूमधाम और सांस्कृतिक उल्लास के बीच संपन्न हुआ. माँ अम्बे की प्रतिमा सजे-धजे पंडाल में विराजमान रही, जहां प्रतिदिन की आरती, दुर्गा सप्तशती पाठ और गरबा नृत्य से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा.
सोसायटी के सचिव हेमंत कुमार दर्जी ने बताया कि इस गरबा महोत्सव में भक्ति, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला. 100 से अधिक बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं. फैंसी ड्रेस, नृत्य प्रतियोगिता और भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सभी प्रतिभागी बच्चों को भामाशाहों और सोसायटी की ओर से पुरस्कृत किया गया.
महिलाओं और पुरुषों ने माँ अम्बे की आराधना में झूमते हुए पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य किया. आकर्षक परिधानों और लयबद्ध गरबा ताल ने पूरे आयोजन को Gujarat की पारंपरिक गरबा छटा से सराबोर कर दिया.
समापन दिवस पर भव्य महाआरती, पुष्पांजलि और प्रसादी वितरण किया गया. माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. आयोजन में 400 से अधिक श्रद्धालु और समाजजन शामिल हुए.
उत्सव को सफल बनाने में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रसिंह भाटी, कोषाध्यक्ष सीए (डॉ.) हितेश कुदाल, पवन चौधरी, राजेन्द्रसिंह चूंडावत, राजेन्द्रकुमार नायक, विश्वबंधु दीक्षित, महेंद्र मेहता, मिट्ठा लाल जैन, शरद खंडेलवाल, श्रीमती चारू जैन, श्रीमती माधुरी कुदाल, श्रीमती गौरी जैन, श्रीमती अनु टेलर, श्रीमती संगीता भंडारी, श्रीमती नैना, श्रीमती सुनीता खंडेलवाल, श्रीमती तमन्ना जैन, श्रीमती साक्षी अजमेरा, श्रीमती प्रिया अजमेरा, सुनील जैन, अपूर्व अजमेरा, विपुल अजमेरा, निखिल रामपुरिया, अरुण शर्मा, विनोद मुर्डिया और देवेंद्र राव सहित कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
माँ अम्बे की भक्ति और Indian संस्कृति की झलक से सराबोर यह आयोजन अपार्टमेंट निवासियों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि धार्मिक आस्था और सामुदायिक एकता का प्रतीक भी सिद्ध हुआ.
You may also like
मप्र में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, रावण दहन के साथ जमकर हुई आतिशबाजी
भोपाल एम्स के ब्लडबैंक से खून की चोरी, एक कर्मचारी समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नामीबिया और जिम्बाब्वे ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
गाजा युद्ध : हमास को ट्रंप शांति योजना मानने के लिए राजी करने में जुटा मिस्र
Taylor Swift का नया एल्बम 'The Life of a Showgirl' 2025 में होगा रिलीज