कोलकाता, 22 मई . पश्चिम बंगाल शिक्षा कर्मी भर्ती घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नौकरी से निकाले गए शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बयान दिया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि इस कि समस्या का समाधान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ में है. गुरुवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए शुभेंदु ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि अयोग्य का मतलब अयोग्य है. इसलिए पूरा मामला ममता बनर्जी के हाथ में है.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन बेरोजगार लोगों की समस्या का समाधान कर सकती हैं.
उन्होंने कहा कि योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों की सूची के साथ समीक्षा के लिए आवेदन करना ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है.
उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण बेरोजगार हुए शिक्षक और शिक्षाकर्मियों ने गुरुवार को भी साल्टलेक स्थित विकास भवन के सामने प्रदर्शन किया.
—————
/ गंगा
You may also like
इसराइली जासूस एली कोहेन से जुड़े मोसाद के सीक्रेट ऑपरेशन की चर्चा क्यों?
Jokes: एक लड़की को 5 करोड़ कि लाटरी निकली, कंपनी ने सोचा अचानक बताया तो लड़की ख़ुशी से मर सकती है, इसलिए कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को ये काम सौंपा, पढ़ें आगे...
गंगोत्री हाईवे पर पलटी तीर्थयात्रियों की बस, दस घायल
महाराष्ट्र में कोरोना की दस्तक, अभिनेत्री निकिता दत्ता और उनकी मां संक्रमित
कान्स के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट, रेड कार्पेट पर करेंगी डेब्यू