जयपुर, 3 मई . पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहा जल विवाद अब राजस्थान तक पहुंच गया है. पंजाब ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को पानी देना कम कर दिया है, जिससे हरियाणा ने भी राजस्थान के हिस्से का 500 क्यूसेक पानी रोक दिया. यह पानी सिद्धमुख नहर के जरिए हनुमानगढ़ जिले की नोहर और भादरा तहसीलों तक पहुंचता है. इससे इन इलाकों में पेयजल संकट पैदा हो गया है.
बढ़ते संकट को देखते हुए राजस्थान के जल संसाधन विभाग के अधिकारी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. शनिवार को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की अहम बैठक होनी है, जिसमें राजस्थान की ओर से एसीएस अभय कुमार और मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह हिस्सा लेंगे.
इससे पहले वे गृह विभाग के सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में भी शामिल हुए, जिसमें तीनों राज्यों के बीच पानी के बंटवारे पर चर्चा हुई.
बैठक में फिलहाल कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई, लेकिन हरियाणा को आठ दिन के लिए 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने का निर्णय किया गया, जिससे हरियाणा और राजस्थान की जरूरतें पूरी हो सकें. साथ ही, कहा गया कि यदि बांध भरने के दौरान पंजाब को जरूरत पड़ी तो उसे भी अतिरिक्त पानी दिया जाएगा.
बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि पंजाब पुलिस ने नगला डैम के पास सुरक्षा तैनात कर दी है, जिस पर केंद्र ने नाराजगी जताई.
—————
/ रोहित
You may also like
इनामी बांग्लादेशी डकैत समेत दो गिरफ्तार, हथियार बरामद
शिमला : मानसून से पहले प्रशासन की तैयारी, डीसी ने दिये नालियों की सफाई के सख्त निर्देश
फतेहपुर: लूटपाट व हत्या के 25 साल पुराने केस में पांच दाेषियाें काे आजीवन कैद
डीपीआईआईटी ने जलवायु-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए जीईएपीपी से किया समझौता
भारत के साथ बनाना चाहते हैं सामान्य रिश्ते... पाकिस्तान और इंडिया में 'युद्ध' के बाद तालिबान का बड़ा बयान, मुनीर को लगेगी मिर्ची