भोपाल, 6 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh में पिछले कुछ दिनों से चल रहा आंधी-बारिश और गरज-चमक का सिलसिला अब थमने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, इस अवधि में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं का असर सबसे पहले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में महसूस होगा. आने वाले दिनों में राज्य के उत्तरी जिलों में सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जिसका असर अगले 48 घंटों के भीतर मध्यप्रदेश तक पहुंचेगा. इससे ग्वालियर-चंबल संभाग, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा और शाजापुर जैसे जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना है. विशेषज्ञों के अनुसार, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में बने मौसमीय सिस्टम के चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ओर से नमी आई थी. इससे आसमान में बादल छाए रहे और दिन का तापमान अपेक्षाकृत स्थिर बना रहा. वर्तमान में Haryana के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जो उत्तर से ठंडी हवा के प्रवेश में बाधा डाल रहा है. अगले 24 घंटों में यह सिस्टम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस में समाहित हो जाएगा, जिसके बाद ठंड का असर राज्य में और स्पष्ट होगा.
कई जिलों में तापमान 20 डिग्री से नीचे
पिछले 24 घंटों के दौरान श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, बैतूल, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके चलते तापमान में गिरावट आई. नरसिंहपुर में रात का तापमान 5.4 डिग्री घटकर 17.2 डिग्री पर पहुंच गया. छिंदवाड़ा-मंडला में 17.6 डिग्री, रीवा में 15.8 डिग्री, सिवनी में 17.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 16.8 डिग्री, उमरिया में 17.3 डिग्री, मलाजखंड में 16.7 डिग्री, इंदौर में 18.2 डिग्री, उज्जैन में 18.3 डिग्री, ग्वालियर में 20.1 डिग्री, खंडवा-शिवपुरी में 17 डिग्री, खरगोन में 17.8 डिग्री और भोपाल में न्यूनतम 18.8 डिग्री दर्ज किया गया.
दिन के तापमान की बात करें तो पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान मात्र 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रायसेन में 27 डिग्री, बैतूल में 26.7 डिग्री, श्योपुर में 29.6 डिग्री, छिंदवाड़ा-दमोह में 29.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 29.6 डिग्री, सिवनी में 28 डिग्री, सीधी में 28.8 डिग्री, उमरिया में 29.9 डिग्री और मलाजखंड में पारा 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like

हैदराबाद में यह क्या? हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम एक शख्स को चाकू से गोदा, CP सज्जनार करते दिखे फायरिंग प्रैक्टिस-वीडियो

IND vs AUS: टीम इंडिया ने चौथे T20I में ऑस्ट्रेलिया को दिया 168 रनों का लक्ष्य, गिल रहे टॉप स्कोरर

लद्दाखः हिमालय की गोद में भारत का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट क्या पश्मीना के लिए ख़तरा है?

बिहार में अब शहाबुद्दीन जैसे बाहुबली कभी नहीं पैदा हो सकते : अमित शाह

मोहसिन नकवी को चारों तरफ घेरने का प्लान बना रही BCCI, तैयार है आरोपों की एक बड़ी लिस्ट





