नारनाैल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Haryana की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि Haryana वीरों तथा बलिदानियों की धरा है. देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के बाद भी यहां के वीरों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को नसीबपुर स्थित शहीद स्मारक पर Haryana वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव तुलाराम को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद लोगों को संबोधित कर रही थीं. इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने भी शहीदों को नमन किया.
स्वास्थ्य मंत्री ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों की शहादत हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने कहा कि राव तुला राम के नेतृत्व में नसीबपुर में अंग्रेजों के खिलाफ एक भयंकर युद्ध लड़ा, जिसमें उन्होंने और उनके सैनिकों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी. यहां एक ही दिन में पांच हजार से अधिक सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी. उनकी वीरता और साहस को हमेशा याद किया जाता है.
उन्होंने कहा कि यह अवसर ये संकल्प लेने का भी है कि हम अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे. हम शिक्षा के माध्यम से, अपने कर्मों से और अपने विचारों से देश को और मजबूत बनाएंगे. यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव, नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव तथा नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, देखें क्या है खास
यूपी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: दीवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, DA में बंपर बढ़ोतरी!
IND VS BAN: टॉस हारते ही बड़ा झटका 4 खिलाड़ी हुए बाहर, सूर्या ने कहा- मै यही चाहता था.. देखें भारतीय टीम की प्लेइंग XI
जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! सिर्फ 17 दिन में काटे 56 हजार चालान, झोली में आये इतने करोड़
बिहार पुलिस SI भर्ती 2025: 1800 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 26 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन!