पानीपत, 4 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दी चेतावनी देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड के तहत मिलने वाले सुविधाओं का अस्पतालों को ईमानदारी से पालन करना होगा। हर अस्पताल के बाहर व अन्दर आयुष्मान कार्ड की शर्तों को मोटे अंकों में लिखकर बोर्ड लगाने होंगे। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में आयुष्मान मित्रों और डॉक्टरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड लोगों की सुविधा को देखते हुए बनाए गए थे। सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना में किसी भी तरह की अनियमितताएं बर्दाश्त नही की जाएंगी। वे स्वयं अस्पतालों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे। मंत्री ने कहा कि सभी आयुष्मान पैनल से जुड़े अस्पतालों को अपने अस्पताल के बाहर और अन्दर आयुष्मान के तहत मिलने वाली सुविधाओं की शर्ताे को मोटे अंकों में अंकित करवाकर बाहर लगवाना सुनिश्चित करना होगा। जिन अस्पतालों में ये बोर्ड अगर नही मिलते तो उन अस्पतालों पर कार्यवाही होगी और जुर्माना भी किया जाएगा। मंत्री ने आईएमए अध्यक्ष को विशेष तौर पर निर्देश दिए कि वे इसको लेकर निगरानी बरतें।
मंत्री ने बताया कि जो मरीज आयुष्मान पैनल अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे हैं उन्हें आयुष्मान से जुड़ी शर्ताे से अवगत करवाएंगे। हर अस्पताल के आगे अलग से एक बैंच स्थापित होगा जहां मरीज अपनी बात रख सके। मरीज को डिस्चार्ज करते वक्त उसे खर्च की स्लीप भी साथ देनी होगी। उसे अपलोड करने के साथ-साथ मरीज को भी इसके सम्बंध में पूरी जानकारी देनी होगी। मंत्री ने आईएमए अध्यक्ष को निर्देश दिए कि वे 15 जून तक ये बोर्ड सम्बंधी प्रक्रिया सुनिश्चित करें। उसके बाद वे स्वयं अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे व जरूरत पडऩे पर कार्यवाही भी करेंगे। इस मौके पर सीएमओ डॉ. विजय मलिक, आईएमए जिला अध्यक्ष यशबीर मलिक व विभिन्न अस्पतालों के आयुष मित्र और डॉक्टर मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
(अपडेट) बर्मिंघम टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत, 244 रन की बढ़त
यूपी के संभल में सड़क हादसा, दुल्हा समेत पांच की मौत
सैफ अली खान को पुश्तैनी संपत्ति मामले में झटका, हाई कोर्ट ने कहा- ट्रायल कोर्ट फिर करे सुनवाई
प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर भाजपा 254 मंडलों पर करेगी संगोष्ठी: प्रकाश पाल
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा हो सुनिश्चित, लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी होंगे दंडित: उप जिलाधिकारी