अगली ख़बर
Newszop

मंत्री सिरसा ने सिख जत्थों को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब जाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का धन्यवाद किया

Send Push

New Delhi, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख जत्थों को गुरुद्वारा ननकाना साहिब (पाकिस्तान) जाने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के निर्णय पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने खुशी जताई.

सिरसा ने गुरुवार को एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने इस बारे में स्पष्ट किया है और एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि सभी आवेदन 22 अक्टूबर से पहले जमा करने होंगे. प्रकाश पर्व 5 नवंबर को मनाया जाएगा.

मंत्री सिरसा ने कहा, यह निर्णय आस्था, पहचान और आध्यात्मिक जुड़ाव से जुड़ा है. वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दिखाया है कि वे व्यक्तिगत रूप से सिख समुदाय की भावनाओं को महत्व देते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी आवाज सुनी जाए. उन्होंने कहा, गृहमंत्री अमित शाह के इस निर्णय से असंख्य श्रद्धालुओं को अपार शांति और आनंद प्रदान किया और गुरु साहिब की विरासत के साथ उनके जुड़ाव को और मजबूत किया.

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें