गाजियाबाद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गाजियाबाद के खोड़ा काॅलोनी में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर हत्या कर दी।
रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर आराेपित पति काे गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने रविवार काे बताया कि थाना क्षेत्र खोड़ा में एक महिला का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े हाेने की सूचना मिली थी। इस पर थाना खोड़ा पुलिस माैके पर पहुंची और मृतक महिला संत कुमारी (35) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी ने बताया कि पिता चंद्रपाल के मुताबिक, दामाद अर्जुन का बेटी (पत्नी) संत कुमारी के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी। बीते साल करवा चौथ के दौरान भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया था। इसके बाद भी दोनों के बीच कलह जारी रही और शनिवार की रात में दामाद अर्जुन ने झगड़े के बाद बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के बाद भागे दामाद काे गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।
—————-
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
16 साल की लड़की` को लग गई गलत लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है……` अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और
डिफेंस स्टॉक Premier Explosives पर 11 Sep को रखें नज़र; डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला ऑर्डर; 6 महीने में 69% रिटर्न
आखिरकार 59 साल के` सलमान खान का बदला मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
कहानी: रावण की नहीं` थी सोने की लंका शिवजी ने मां पार्वती के लिए बनाई थी लंकापति ने ऐसे छीनी