भागलपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के छोटी हरदासपुर गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शौच करने गए वृद्ध सोसो मंडल की पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई।
बताया जाता है कि सोसो मंडल अपने घर से थोड़ी दूरी पर शौच करने गए थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में गिर पड़े। आसपास के लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि नाथनगर क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे गांवों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
अंधे कत्ल का पर्दाफाश : घर में घुसकर युवती की गला रेतकर हत्या
Anveshi Jain ने 'गंदी बात' में दिए बोल्ड सीन से रातोंरात बनीं स्टार
Teachers Day: शिक्षकों की छिपी पीड़ा, तनाव प्रबंधन के 5 आसान तरीके जो बदल देंगे आपकी लाइफ!
गणेश उत्सव में भी थीम बना ऑपरेशन सिंदूर, युवाओं में राष्ट्र प्रेम सराहनीय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः एक बगिया माँ के नाम के तहत पौधरोपण की जीवित्ता के लिए अधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग